कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
लंबे समय तक आयुर्वेद विभाग में अपनी सेवाओं के बलबूते अमित छाप छोडऩे वाले वैद्य ताराचंद चतुर्वेदी का निधन हो गया। शहर के छोटा बाजार में रहने वाले ताराचंद करीब 94 साल के थे। कोटपूतली के पनियाला गांव से उन्होंने अपनी सेवा की शुरुआत की और कार्यकाल का अधिकांश वक्त अलवर जिले में बिताया। वे अपने पीछे पुत्र एडवोकेट हरिशंकर चतुर्वेदी, पूर्व वाइस प्रिंसिपल कृपा शंकर, गौरीशंकर, नवोदय विद्यालय के प्रिंसिपल दयाशंकर, पौत्र रविशंकर, अरुणाभ शंकर, मुदित, अरिहंत तथा पड़पौत्र माधव समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गए। नागाजी की गौर मोक्षधाम में हुए अंतिम संस्कार के दौरान चिता को मुखाग्नि उनके ज्येष्ठ पुत्र हरिशंकर ने दी। उनके निधन पर विभिन्न संगठनों ने शोक जताया है।
2025-01-05
acqqno
k78na6
sid4sj
dh7hzd
o7lm7c
9bw08x
x6is07