KOTPUTLI-BEHROR: पहलवानों ने परचम फहराया, गोल्ड व सिल्वर मैडल जीते

KOTPUTLI-BEHROR: पहलवानों ने परचम फहराया, गोल्ड व सिल्वर मैडल जीते

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती प्रतियोगिता में जिले के आधा दर्जन पहलवानों ने मैडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। एनआईएस कुश्ती कोच धर्मवीर पहलवान ने बताया कि 3 से 5 जनवरी तक भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के फिट इंडिया मूवमेंट के तहत ट्रेडिशनल रेसलिंग इंडियन एशोसिएशन के तत्वावधान में यह प्रतियोगिता कराई गई थी। जिसमें कुश्ती कोच राजकुमार पहलवान के निर्देशन में 5 पहलवानों ने गोल्ड मैडल तथा 1 पहलवान ने सिल्वर मैडल प्राप्त किया है। इनमें पहलवान गौरव सिंह, सचिन गुर्जर, पालेन्द्र सिंह, विनोद कुमार, रामकिशन सिंह तथा पहलवान आकाश शामिल हैं। एशोसिएशन के अध्यक्ष सुदेश कुमार व उपाध्यक्ष अजीत सिंह ने विजेताओं को पदक प्रदान किए हैं। पहलवानों ने अपनी सफलता का श्रेय कोच राजकुमार पहलवान, धर्मवीर पहलवान व उमराव यादव को दिया है।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *