कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों की छुट्टी, अब 13 को खुलेंगे स्कूल
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
जिले में आने दिनों में सर्दी का प्रकोप और बढ़ेगा। शीतलहर व कोहरे के साथ-साथ बारिश का दौर आने की संभावना है। इसे लेकर कोटपूतली-बहरोड़ जिले में स्कूलों में शीतकालीन अवकाश बढ़ा दिया है। इसको लेकर जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल ने आदेश जारी कर दिया है। जिले में अब 11 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टी रहेगी और 12 जनवरी को रविवार का अवकाश रहेगा। ऐसे में अब 13 जनवरी को स्कूल खुलेंगे। कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने बताया कि मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के आधार पर शीतलहर और तेज सर्दी को देखते हुए 7 से 11 जनवरी तक जिले में संचालित कक्षा 1 से 8 तक के समस्त सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है। यह अवकाश केवल छात्र-छात्राओं के लिए लागू रहेगा। शेष स्टाफ यथावत कार्य करता रहेगा। कलेक्टर ने आदेश का उलंघन करने वाली संस्थाओं के विरुद्ध कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।