ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, बताई परेशानियां
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समीप के पुरुषोतमपुरा ग्राम पंचायत से जुड़े राजस्व गांव बेरी बांध को अलग ग्राम पंचायत घोषित किए जाने और पुरुषोत्तमपुरा को पावटा से हटाकर कोटपूतली पंचायत समिति में शामिल करने की मांग उठाई गई है। इसे लेकर ग्रामीणों ने गुरुवार को जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल को एक ज्ञापन सौंपा। पूर्व सरपंच अशोक शर्मा, पंचायत समिति सदस्य धर्मपाल गुर्जर व हरचंद मीणा ने कलेक्टर को बताया कि पुरुषोतमपुरा की वोटिंग 2700 के आसपास है और जनसंख्या 6 हजार के करीब है। इसी तरह बेरी बांध में भी 2700 के आसपास मतदाता और 6 हजार के आसपास जनसंख्या है। बेरीबांध का पंचायत मुख्यालय पुरुषोतमपुरा है, जिसकी दूरी 10 किलोमीटर है। उन्होंने कहा कि बेरीबांध को अलग पंचायत घोषित कर दिए जाने से ग्रामीणों को भारी सहूलियत होगी और धन तथा समय की भी बचत होगी। सरकार के मापदंड के हिसाब से दोनों गांव राजस्व गांव हैं और दो पंचायतें बनाई जा सकती हैं। लोगों ने पुरुषोत्तमपुरा पंचायत को पावटा से हटाकर पहले की तरह ही कोटपूतली से जोडऩे की मांग भी की है। इस दौरान चिराग मीणा, मगनसिंह, लक्ष्मण सिंह, सुगन चंद, अशोक कुमावत, राकेश सिंह, गिरधारी लाल, शक्ति सिंह, रोहिताश सूद, लीलाराम कसाना, रामशरण समेत अनेक लोग मौजूद रहे।