कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समीप के पवाना अहीर गांव में अवैध खनन की शिकायत लेकर पहुंचे ग्रामीणों ने उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में नारेबाजी की और तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। ग्रामीणों का आरोप है कि जनसुनवाई में उनकी समस्या सुनने के लिए कोई जिम्मेदार अधिकारी मौजूद नहीं था। राधेश्याम यादव, ग्यारसी लाल, मूलचंद, नंदाराम यादव व यादराम सहित अनेक लोगों का आरोप है कि पवाना अहीर गांव में स्कूल के पास ही अवैध तरीके से खनन कार्य और ब्लास्टिंग की जा रही है, जिसके चलते विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित हो रही है और ग्रामीणों का जीना दुश्वार हो गया है। लोगों ने मौके पर तहसीलदार रामधन गुर्जर को एक ज्ञापन सौंपकर अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने की मांग की। इस दौरान रोहिताश, रामनिवास यादव, विक्रम यादव सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
2025-01-09
iv5j8h
bt4s1m
nx2u4w
gtfro5
5xwnin