नाकाबंदी के दौरान एक वाहन में मिली नकदी जब्त
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
पनियाला थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक वाहन से मोटी नकदी जब्त की है। छानबीन के बाद भी नकदी के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले। कोटपूतली-बहरोड़ पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा के सुपरविजन तथा डीएसपी राजेन्द्र कुमार बुरडक के निर्देशन में थानाधिकारी मोहर सिंह की अगुवाई में एक टीम गठित की गई थी। टीम ने एसपी राजन दुष्यंत के निर्देश पर पनियाला थाने के सामने नेशनल हाईवे पर गुरुवार को नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरु की। इस दौरान हरियाणा की तरफ से आई एक कार को रुकवाकर पुलिस ने तलाशी ली तो कार में मौजूद भारी मात्रा में नकदी देख पुलिस चौंक गई। पुलिस ने कार चालक यशपाल सिंह मेघवाल निवासी नांगल सिरोही थाना महेन्द्रगढ़ से कार में मौजूद रुपयों के बारे में पूछताछ की तो वह न तो कोई संतोषजनक जवाब दे सका और न ही रुपयों के संबंध में कोई कागजात मिले। इस पर पुलिस ने कार में मिले 63 लाख 67 हजार रुपए संदिग्ध मिले। थानाधिकारी मोहर सिंह ने बताया कि कार का ड्राईवर यशपाल सिंह वर्तमान में जयपुर के निवारु रोड़ पर रहता है। रुपयों को जब्त कर जांच शुरु कर दी गई है। पुलिस टीम में एएसआई शेरसिंह, हैड कांस्टेबल जोगेन्द्र सिंह, कांस्टेबल नरेन्द्र सिंह, लखन सिंह, जगतसिंह, अनूप सिंह शामिल थे।