पुलिस ने जांच के बाद ड्रामेबाज युवक को किया गिरफ्तार
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
आंखों में मिर्च डालकर एक लाख रुपए लूट लिए जाने की घटना से सोमवार को पुलिस में हडक़ंप मच गया, लेकिन जब पुलिस ने घटना की छानबीन शुरु की तो सामने आया कि एक युवक ने अपने घरवालों के ही रुपए को खुर्दबुर्द करने के उद्देश्य से लूट की झूंठी कहानी रची थी। इस पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, खरकड़ी गांव के रहने वाले लीलाराम चौधरी ने अपने बेटे रोहित को बैंक खाते में जमा कराने के लिए एक लाख रुपए दिए थे। कुछ देर बाद रोहित ने अपने पिता को सूचना दी कि अज्ञात बदमाशों ने गोपालपुरा रोड़ स्थित बीरबल के भट्ठे के पास उससे मारपीट करते हुए उसकी आंखों में मिर्च पाउडर डाल दिया और उससे एक लाख रुपए लूटकर भाग गए। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया। इधर, इत्तला मिलते ही थानाधिकारी राजेश शर्मा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे तो वहां मिर्च पाउडर बिखरी हुई थी और मोटरसाईकिल भी पड़ी थी। इसके बाद पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर छानबीन शुरु की तो डाक्टरों ने बताया कि मिर्च उसकी आंखों में नहीं, बल्कि चेहरे पर लगी है। वहीं, उसके मोबाइल पर हुए ट्रांजेक्शन को चेक किया तो दूसरे व्यक्तियों को रुपए ट्रांसफर किए गए थे। शक होने पर पुलिस ने जब रोहित से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सारा सच उगल दिया। थानाधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि रोहित ऑनलाइन गेम भी खेलता है और परिवार को चकमा देकर रुपए खुर्दबुर्द करने के उद्देश्य से उसने लूट की झूंठी कहानी रची थी। इस पर पुलिस ने आरोपी युवक रोहित को गिरफ्तार कर लिया है।