स्वैच्छिक रक्तदान शिविर व सम्मान समारोह आयोजित
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
बाबा जाटड़े वाले महाराज ग्राम कल्याणपुरा खुर्द विकास समिति के तत्वावधान में स्व.श्रीमती धूमली देवी की पुण्यतिथि पर 11वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर शहर के राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में आयोजित हुआ। इस मौके पर युवाओं ने कुल 106 यूनिट रक्तदान किया। इसके बाद ग्राम भालोजी स्थित नेकी गिर गौ फॉर्म पर रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें शाहपुरा विधायक मनीष यादव ने रक्तदाताओं को सम्मानित किया। विधायक ने कहा कि धूमली देवी के इस परिवार ने अपने ऊपर आए रक्त संकट को रक्तदान संकल्प में बदल दिया। यह शिविर सकारात्मकता की मिशाल है, संकट को संकल्प में बदल देने के जुनून को व्यक्त करता है। कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि राधा हंसराज पटेल ने कहा कि 3-4 दशक पूर्व की तुलना में समाज में रक्तदान को लेकर जागरुकता बढ़ी है। रक्तदान के माध्यम से मानव जीवन बचाने में अपना अमूल्य योगदान दिया जा सकता है। कार्यक्रम को कांग्रेस नेता देव कसाना, भारतीय किसान संघ बीज प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक कृष्ण मुरारी, भाजपा नेता हीरालाल रावत, डा.हरीश गुर्जर, दुर्गासिंह दायमा, कांग्रेस नेता सांवत गुर्जर, युवा नेता महेन्द्र गुर्जर, डा.विकास यादव, एडवोकेट विकास जांगल, डा.भरतलाल मीणा, उप प्रधान प्रतिनिधि राजेन्द्र रहीसा, राजेन्द्र कसाना, प्रो.जगराम गुर्जर, सुंदर कसाना, किशन यादव, मुखिया पायला, अंकित नून ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम संयोजक सुरेश चंद गुर्जर ने सभी सहयोगियों और रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया। सुरेश चंद गुर्जर समेत कांग्रेस नेता मालीराम कसाना, ताराचंद उर्फ नेकी गुर्जर, गौतम सिंह, घनश्याम गुर्जर, किसान नेता रोहिताश कसाना, अशोक कुमार, ओमप्रकाश जांगल, कैलाशचंद कम्पाउंडर, दाताराम गिरदावर, दाताराम बावता, श्रीपाल कसाना, विनोद कसाना, पन्नाराम कसाना तथा फौजीराम आर्य ने अतिथियों का स्वागत-सम्मान किया।
परिवार ने इसलिए लिया संकल्प
श्रीमती धूमली देवी को 2011 में ‘ए-प्लास्टिक एनीमिया’ नामक रक्त संबंधित गम्भीर बीमारी हो गई थी। इस बीमारी के इलाज के दौरान इनको अलग-अलग समय पर 176 यूनिट ब्लड की आवश्यकता हुई। परिवार को इस दौरान जो ब्लड संकट से जूझना पड़ा उस संकट को एक संकल्प का रुप देते हुए परिवार ने एक सकारात्मक पहल की शुरुआत की और आज यह परिवार उसी पहल के तहत धूमली देवी की हर पुण्य स्मृति पर निरंतर 11 सालों से रक्तदान शिविर आयोजित करता आ रहा है।
Share :