KOTPUTLI-BEHROR: घायलों की मदद कर दें मानवता का परिचय: महेन्द्र कुमार

KOTPUTLI-BEHROR: घायलों की मदद कर दें मानवता का परिचय: महेन्द्र कुमार

सडक़ सुरक्षा पर एलबीएस कॉलेज में सेमिनार

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
यहां के राजकीय एलबीएस पीजी कॉलेज में सडक़ सुरक्षा विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परिवहन निरीक्षक महेंद्र कुमार शर्मा ने जी ने स्वयंसेवकों को यातायात नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि एक्सीडेंट होने पर हमें घायलों की मदद करके मानवता का परिचय देना चाहिए। शर्मा ने लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया, सामान्य नियमों और सावधानियों के बारे में भी जानकारी देते हुए यातायात सुरक्षा की शपथ दिलवाई। प्रिंसिपल डा.आरके सिंह ने स्वयंसेवकों को सडक़ सुरक्षा के नियमों का स्वयं पालने करने एवं अपने आसपास के लोगों को उनकी जानकारी देने के लिए प्रेरित किया। कम्यूनिटी फॉर सेफर रोड्स एनजीओ की यातायात सुरक्षा एक्सपर्ट श्रीमती निशा बग्गा ने स्वयंसेवकों को सीपीआर देने की ट्रेनिंग दी। संचालन कार्यक्रम अधिकारी प्रो.संदीप कुमार आर्य ने किया। प्रोफेसर जितेंद्र कुमार यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *