कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा स्वर्णकार जागरुकता अभियान के तहत बीआईएस हॉलमार्क के संबंध में गुरुवार को शहर के एक निजी होटल में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वर्णकार व्यापार संघ के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में बीआईएस के प्रतिनिधि अनरेश दुबे एचयूआईडी तथा हॉल मार्किंग कराने और हॉलमार्क लाइसेंस लेने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही स्वर्णकार व्यापारियों को सभी नियमों की पालना करने पर जोर दिया। कार्यक्रम में संघ के अध्यक्ष धर्मपाल सोनी, देवकरण सोनी, नरेंद्र सोनी, सुरेंद्र सोनी, भवानी सोनी, गजानंद सोनी, विजय सोनी, अजय कुमार सोनी, राकेश, सोमदत्त, जगमोहन सहित अनेक व्यापारी मौजूद रहे।
2025-01-23