निर्वाचन संबंधी कार्य पूर्ण निष्ठा से करने पर मिला सम्मान
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
निर्वाचन संबंधी कार्यों को पूरी निष्ठा के साथ करने पर कोटपूतली एसडीएम बृजेश कुमार चौधरी को राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें जयपुर में प्रदेश के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह में सम्मानित किया। ज्ञात रहे कि एसडीएम बृजेश चौधरी ने मतदाता जागरुकता कार्यक्रमों सहित कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन संबंधी सभी कार्य पूरी निष्ठा और समर्पण से किया है। इस उपलब्धि पर जयपुर में आयोजित समारोह के दौरान राज्यपाल और राज्य निर्वाचन आयुक्त मधुकर गुप्ता समेत अन्य अतिथियों ने प्रतीक चिन्ह भेंटकर एसडीएम को सम्मानित किया। इस उपलब्धि पर कलेक्टर कल्पना अग्रवाल, एसपी राजन दुष्यंत, एएसपी वैभव शर्मा, डीएसपी राजेन्द्र कुमार बुरडक, तहसीलदार रामधन गुर्जर, थानाधिकारी राजेश कुमार शर्मा समेत अनेक अधिकारियों और क्षेत्र के लोगों ने एसडीएम को बधाई दी है।