विशाल नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
श्रीमती किस्तूरी देवी मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में श्रीमती किस्तूरी देवी की छठी पुण्यतिथि पर मिश्री देवी आई हॉस्पिटल बहरोड़ के सहयोग से आंखों का विशाल नि:शुल्क चिकित्सा एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन शहर के डाबला रोड़ पर किया गया। शिविर का शुभारम्भ विधायक प्रतिनिधि राधा हंसराज पटेल ने किया। ट्रस्ट के अध्यक्ष डा.अरविंद मित्तल ने बताया कि शिविर में 789 मरीजों के आंखों की जांच की गई और 201 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। इनका ऑपरेशन 29 व 30 जनवरी को नि:शुल्क किया जाएगा। इन मरीजों के लिए आने-जाने की व्यवस्था नि:शुल्क की जाएगी। शिविर में डा.मयंक मित्तल ने भी मरीजों की जांच कर उन्हें नि:शुल्क दवाईयां दी। कार्यक्रम के दौरान भरणम-पोषणम् अभियान के तहत जरुरतमंद बच्चों को कपड़े, खिलौने, जूते आदि वितरित किए गए। इस दौरान पूर्व पार्षद बजरंग प्रसाद मित्तल, प्रदीप बंसल, दिलीप मित्तल, राजकुमार गर्ग, डा.महेश अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, अशोक गुप्ता, भाजपा नेता मुकेश गोयल, पूर्व चेयरमैन महेंद्र सैनी, अरुण गर्ग, नरेश अग्रवाल, ज्योति प्रकाश मोदी, डा.दीपक मित्तल, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष शशि मित्तल, जिला महामंत्री गोपाल अग्रवाल, बालकिशन सैनी, जितेंद्र सिंह शेखावत, समीर जोशी, सुधीर यादव समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।