एडीजे ने पुलिस को दिए कार्रवाई के निर्देश
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
न्यायालय परिसर के नजदीक तेज में बजने वाले डीजे साउंड के कारण न्यायालयों की कार्यवाही बाधित हो रही है। इसे लेकर खुद एडीजे ने नाराजगी जताई है और कोटपूतली थाना पुलिस को नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। एडीजे राजेश कुमार ने कहा कि न्यायालय समय में न्यायालय परिसर के नजदीक से तेज ध्वनि में वाहनों पर डीजे साउंड को बजाया जाता है, जबकि विधिक प्रावधानों के तहत यह आपराधिक कृत्य है और यह कृत्य दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है। एडीजे ने साफ निर्देश दिए है कि न्यायालय परिसर व इसके आसपास नियमों में विहित सीमा क्षेत्र में वाहनों पर अनाधिकृत रुप से तेज ध्वनि से बजने वाले डीजे साउंड की रोकथाम करते हुए कार्रवाई करें और आदेश की पालना रिपोर्ट भी भेंजे।