पनियाला मोड़ के निकट हुआ हादसा
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर पनियाला मोड़ के निकट एक ट्रेलर ने दो कारों के टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला समेत तीन लोग जख्मी हो गए। जानकारी के मुताबिक, हाईवे स्थित पनियाला मोड़ के निकट तेज गति से आए ट्रेलर ने दो कारों के टक्कर मार दी। हादसे में आदित्य कुमार व उसकी पत्नी पूजा तथा भास्कर निवासी गुरुग्राम बुरी तरह से जख्मी हो गए। लोगों ने तुरंत उन्हें उपचार के लिए राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से पूजा और भास्कर को गंभीर हालत में जयपुर रैफर कर दिया गया।