KOTPUTLI-BEHROR: अनेक होटलों और कैफे में दी औचक दबिश

KOTPUTLI-BEHROR: अनेक होटलों और कैफे में दी औचक दबिश

अवैध गतिविधियों के खिलाफ की सघन जांच

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली थाना पुलिस ने अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से मंगलवार को शहर के विभिन्न होटलों और कैफे पर दबिश दी। कार्रवाई के दौरान संदिग्ध रुप से मिले कुल 9 लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने आधा दर्जन मोटरसाईकिलें भी जब्त की हैं। थानाधिकारी राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि एसपी राजन दुष्यंत के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। होटलों और कैफे में अवैध गतिविधियों की रोकथाम के उद्देश्य से एएसपी वैभव शर्मा तथा डीएसपी राजेन्द्र कुमार बुरडक की अगुवाई में अलग-अलग टीमें गठित की गई थी। सभी टीमों ने एक साथ अलग-अलग होटलों और कैफे में दबिश दी तो वहां अनेक लोग संदिग्ध अवस्था में पाए गए। पुलिस ने विभिन्न स्थानों से पुरानी दिल्ली निवासी अनिल, कोटपूतली निवासी रोशन, कल्याणपुरा कलां ग्राम निवासी अजीत कुमार, पूतली ग्राम निवासी केशव, आलमपुर निवासी मोनू, पूतली निवासी रोहिताश, कोटपूतली निवासी हितेश, रायकरणपुरा निवासी जतिन तथा बडऱ्ोद निवासी अभिषेक को गिरफ्तार किया है। साथ ही आधा दर्जन मोटरसाईकिलें भी जब्त की गई हैं। थानाधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी समय-समय पर जारी रहेगी।

Share :

60 Comments

  1. Legit online Mexican pharmacy: MedicExpress MX – medication from mexico pharmacy

  2. Generic Cialis without a doctor prescription: Buy Tadalafil 20mg – Generic tadalafil 20mg price

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *