KOTPUTLI-BEHROR: ब्रह्मकुमारियों ने धूमधाम से मनाया महाशिवरात्रि पर्व

KOTPUTLI-BEHROR: ब्रह्मकुमारियों ने धूमधाम से मनाया महाशिवरात्रि पर्व

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के कोटपूतली सेवा केन्द्र पर मंगलवार को महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया गया। शिव जयंती कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता शंकरलाल कसाना थे, जबकि अध्यक्षता समाजसेवी एडवोकेट अशोक बंसल ने की। उन्होंने कहा कि ब्रह्मकुमारी बहनों द्वारा किया जा रहा सामाजिक परिवर्तन का कार्य अत्यंत सराहनीय कार्य है। भगवान शिव ही सर्व कष्टों को हरने वाले एवं मुक्ति दाता हैं। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता जयपुर सब जोन प्रभारी राज योगिनी बीके सुषमा बहन ने कहा कि भगवान शिव सर्व मानव जाति का कल्याण करते हैं और इसीलिए भगवान शिव को कल्याणकारी कहा गया है। सुषमा बहन ने कहा कि कलयुग में दो घड़ी भी परमात्मा को याद किया जाए तो सर्व दुखों से छुटकारा मिल जाता है। इस अवसर पर नन्ही-मुन्नी बालिकाओं द्वारा नृत्य की प्रस्तुति भी दी गई और शिव जयंती पर शिव ध्वजारोहण कर केक काटा गया। अंत में प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर संस्था से जुड़े सैंकड़ों भाई-बहन मौजूद रहे।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *