भूख हड़ताल पर बैठे वकील, किया प्रदर्शन
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली में डीजे कोर्ट खोलने की मांग को लेकर जिला अभिभाषक संघ से जुड़े वकीलों का आंदोलन शुक्रवार को लगातार 10वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान कोर्ट परिसर में वकीलों ने धरना देकर जमकर प्रदर्शन भी किया। साथ ही वरिष्ठ अधिवक्ता हरिराम यादव, अशोक सैनी, अशोक आर्य, अमरसिंह पूनिया, हजारीलाल आर्य तथा मुकेश कसाना ने भूख हडताल की। इस दौरान अभिभाषक संघ के अध्यक्ष उदयसिंह तंवर की अध्यक्षता में वकीलों की बैठक आयोजित हुई। जिसमें विस्तार से चर्चा किए जाने के बाद आंदोलन और भूख हडताल निरंतर जारी रखने का निर्णय लिया गया। धरने में संघ के उपाध्यक्ष रणजीत वर्मा, सचिव हेमंत शर्मा, कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा, विजय सैनी, चेतराम रावत, वरिष्ठ अधिवक्ता रिछपाल चौधरी, जयसिंह शेखावत, रामचंद्र यादव, बजरंग लाल शर्मा, पीके जोशी, जितेंद्र रावत, राजेंद्र चौधरी, हजारी लाल आर्य, अशोक आर्य, दयाराम गुर्जर, राजेश शर्मा, सुबेसिंह मोरोडिया, केके शर्मा, भूपेश वर्मा, प्रेमप्रकाश शर्मा, शिवकुमार शर्मा, रामानंद गुर्जर, भोजराज यादव, ओमप्रकाश सैनी, विकास मीणा, ओमप्रकाश सैनी, नवीन कुमार मीणा, रेखा चतुर्वेदी, मुकेश यादव समेत बड़ी संख्या में वकील मौजूद रहे।