शिक्षा, संस्कृति और मनोरंजन का दिखा संगम
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
शहर के बसंत प्रभु आदर्श विद्या मंदिर एवं रामरिछपाल मोरीजावाला आदर्श विद्या मंदिर के संयुक्त तत्वावधान में बाल मेले का भव्य आयोजन किया गया। यह मेला बच्चों के मनोरंजन के साथ-साथ उनकी शिक्षा, रचनात्मकता और संस्कारों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। मेले में नई शिक्षा नीति पर आधारित शिशु वाटिका कक्षाओं की शिक्षण पद्धतियों, चित्र पुस्तकालय, कार्यशाला, कला शाला और चिडिय़ाघर जैसी 12 शिक्षण पद्धतियों का अनूठा प्रदर्शन किया गया। बच्चों और अभिभावकों ने इन प्रस्तुतियों को बड़े ध्यान से देखा और सराहा।
झूलों और खेलों का उठाया आनंद
बाल मेले में बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के झूले, खेल एवं रोचक गतिविधियां भी आयोजित की गई। बच्चों ने झूलों का खूब आनंद लिया। मेले में बच्चों द्वारा लोक नृत्य, गीत, नाट्य प्रस्तुति और अन्य सांस्कृतिक र्काक्रमों का आयोजन किया गया। विद्यालय प्रबंधन समिति ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में ऐसे और आयोजनों की उम्मीद जताई।
Share :