कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
आबकारी विभाग में कार्यरत निरीक्षक रामकरण यादव के उप अधीक्षक पद पर प्रमोट होने पर उनका जगह-जगह स्वागत किया गया। शहर के मानसी विहार के रहने वाले रामकरण यादव रविवार को कोटपूतली पहुंचे। इस दौरान जिला अस्पताल के पास स्थित यादव कॉलोनी में रामावतार यादव की अगुवाई में लोगों ने साफा व माला पहनाकर उनका स्वागत किया और मिठाई बांटकर खुशी जताई। इस दौरान भाजपा नेता राजवीर यादव, सामाजिक कार्यकर्ता पवन सिंह, राहुल घोघड़, जीतू घोघड़, मुंशी सिंह, सुरेश कुमार आर्य, सुबेसिंह कसाना, सुनील कुमावत, दीपक जांगिड़ सहित अनेक लोगों ने स्वागत-सम्मान किया। दूसरी ओर भगोर मास्टर, हैड कांस्टेबल ईश्वर सिंह, विक्रम यादव, अजीत सिंह, दाताराम, खैराती सैनी, गोधराज समेत अनेक लोगों ने रामकरण का अभिनंदन कर हर्ष जताया।
2025-03-02