जिला न्यायालय की मांग, बढ़ा आंदोलन
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली में जिला एवं सैशन न्यायालय मुख्यालय स्थापित करने की मांग को लेकर आंदोलन अब तेज होने लगा है। नगर व्यापार महासंघ की रविवार को हुई बैठक में सर्वसम्मति से 5 मार्च को कोटपूतली बंद का निर्णय लिया गया। साथ ही 4 मार्च को दोपहर 2 बजे एक भव्य रोड शो और 5 मार्च को सुबह 11 बजे अग्रसेन तिराहे पर बड़ा प्रदर्शन और जनसभा आयोजित की जाएगी। बैठक में जिला अभिभाषक संघ कोटपूतली के अध्यक्ष उदयसिंह तंवर द्वारा महासंघ को पत्र सौंपा गया। इसमें कोटपूतली में डीजे कोर्ट की मांग को लेकर जारी आंदोलन को व्यापार महासंघ से समर्थन देने की अपील की गई। अभिभाषक संघ पिछले 18 दिनों से इस मांग को लेकर संघर्षरत है और अब व्यापार महासंघ भी इस आंदोलन में कूद गया है। महासंघ ने पूर्ण समर्थन देने की घोषणा करते हुए 5 मार्च को बाजार बंद करने का फैसला लिया। बैठक में महासंघ के अध्यक्ष मैथली शरण बंसल, महामंत्री रमेश जिंदल, वस्त्र व्यापार संघ के अध्यक्ष होशियार सिंह कसाना, दवा व्यापार संघ के अध्यक्ष सुभाषचंद शर्मा, हरीराम सैनी, जितेन्द्र चौधरी, ख्यालीराम सैनी, मनोज अग्रवाल, धर्मपाल सोनी, नवल खंडेलवाल समेत कई व्यापारी मौजूद रहे।