KOTPUTLI-BEHROR: सरकारी अस्पताल के एलडीसी का रहस्यमयी अंत

KOTPUTLI-BEHROR: सरकारी अस्पताल के एलडीसी का रहस्यमयी अंत

फ्लैट में नग्न अवस्था में मिला शव

सुसाइड नोट में लिखा- ‘किसी को परेशान मत करना’

पुलिस कई एंगल से कर रही जांच

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली के राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल में कार्यरत एलडीसी नवीन कुमार का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उनके किराए के फ्लैट में मिला। शव नग्न अवस्था में फर्श पर पड़ा था और पास ही एक सुसाइड नोट बरामद हुआ, जिसमें उन्होंने अपनी मर्जी से आत्महत्या करने और किसी को परेशान न करने की बात लिखी है। यह मामला पुलिस के लिए पहेली बन गया है, क्योंकि नवीन घर से महज 2 किलोमीटर दूर किराए के फ्लैट में क्यों रह रहा था। जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह एकलव्य डेंटल कॉलेज के सामने स्थित स्वराज फ्लैट्स में पड़ोसी सुनील प्रजापत ने दरवाजा खुला देखा। संदेह होने पर अंदर झांका तो नवीन का शव बेड के पास नग्न अवस्था में पड़ा मिला। उन्होंने तुरंत घटना की सूचना पुलिस और परिजनों को सूचना दी।

पुलिस हर एंगल से कर रही जांच

थानाधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि शुरुआती जांच में यह आत्महत्या का मामला लगता है, लेकिन पुलिस लव-अफेयर समेत अन्य संभावित एंगल की भी पड़ताल कर रही है। पुलिस ने शव को अस्पताल पहुंचाकर फ्लैट को सील कर दिया था। सूचना पर पहुंची एफएसएल की टीम ने मौका-मुआयना कर जरुरी सबूत जुटाए। नवीन कुमार शादीशुदा था और उसके दो बच्चे एक बेटा व एक बेटी हैं। उनका परिवार बड़ाबास मौहल्ला स्थित अपने घर पर ही रहता था। सवाल यह उठ रहा है कि जब घर पास ही था, तो नवीन ने किराए पर फ्लैट क्यों लिया?

अब आगे क्या?

पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच के बाद ही नवीन कुमार की मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा। क्या यह वास्तव में आत्महत्या है? या इसके पीछे कोई और कहानी छिपी है। पुलिस हर पहलुओं को ध्यान में रखकर घटना की जांच कर रही है।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *