कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कृषि विज्ञान केंद्र गोनेड़ा में मोटे अनाज की उपयोगिता पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ वैज्ञानिक कर्नल डा.सुपर्ण सिंह शेखावत ने की। उन्होंने मोटे अनाज के पोषण मूल्य, स्वास्थ्य लाभ और उससे बनने वाले उत्पादों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक महेन्द्र कुमार जैन ने किसानों को बाजरा, ज्वार, रागी, कोदो और सांवा जैसे मोटे अनाजों की खेती के महत्व पर प्रकाश डाला। सहायक निदेशक डा.रामजीलाल यादव ने किसानों को सरकार की विभिन्न कृषि योजनाओं के बारे में जानकारी दी। विशेषज्ञ रामप्रताप ने मोटे अनाज की फसलों में विभिन्न शस्य क्रियाओं और उनकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला। डा.सरदारमल यादव ने किसानों को रसायनों के दुष्प्रभाव से अवगत कराते हुए जैविक खेती अपनाने की सलाह दी। इस दौरान डा.रेणू कुमारी गुप्ता ने भी विचार रखे। कार्यशाला में सहायक निदेशक राकेश कुमार बैरवा, शिवेश पांडेय, कृषि जागृति संस्थान के गोकुल सैनी अनेक अधिकारी-कर्मचारी तथा किसान उपस्थित रहे।
2025-03-12
76qt37
juth01
oymxeu
kl4j6w
j38c0q
onz46z
gywp17
lr1bh6
tudu2s
tbmaq4