KOTPUTLI-BEHROR: सरकारी दफ्तरों पर 10.40 करोड़ का बिजली बिल बकाया

KOTPUTLI-BEHROR: सरकारी दफ्तरों पर 10.40 करोड़ का बिजली बिल बकाया

विद्युत निगम ने शुरु की सख्ती!, आज से होगी कनेक्शन काटने की कार्रवाई

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
राज्य के विभिन्न सरकारी कार्यालयों पर करोड़ों रुपए का बिजली बिल बकाया होने के कारण विद्युत निगम ने अब सख्त कदम उठाने का फैसला किया है। नगर परिषद कार्यालय से लेकर पीएसएल कनेक्शन, जल जीवन मिशन, पीएचईडी, ग्राम पंचायतों सहित अन्य सरकारी विभागों पर कुल करीब 10 करोड़ 40 लाख रुपए की भारी बिल बकाया राशि है। निगम द्वारा सभी बकाएदार सरकारी कार्यालयों को नोटिस जारी किए जा चुके थे, जिनकी समय सीमा समाप्त हो गई है। अब अंतिम तीन दिनों की मोहलत देने के बाद सोमवार से बिजली कनेक्शन काटने की प्रक्रिया शुरु कर दी जाएगी।

मीटर और लाइन हटाएगी निगम की टीम

सहायक अभियंता लाखन सिंह ने स्पष्ट किया कि जिन सरकारी कार्यालयों ने नियत समय में बकाया बिल जमा नहीं किए हैं, उनके बिजली कनेक्शन पूरी तरह से काट दिए जाएंगे। इसके तहत मीटर, ईवीएम अर्थात इलेक्ट्रॉनिक वोल्टेज मीटर और सर्विस लाइन को भी हटा दिया जाएगा, जिससे इन कार्यालयों को बिजली सप्लाई नहीं मिल सकेगी। इसके अलावा, घरेलू और व्यावसायिक उपभोक्ताओं द्वारा भी बड़ी संख्या में बिजली बिल नहीं चुकाने के मामले सामने आए हैं। ऐसे सभी उपभोक्ताओं के मीटर और सर्विस लाइन हटाने का कार्य तेजी से जारी है, जिससे उनकी बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो जाएगी।

कृषि उपभोक्ताओं के ट्रांसफार्मर भी हटेंगे

बिजली बिल बकाया रखने वाले कृषि उपभोक्ताओं पर भी विद्युत निगम का शिकंजा कसता जा रहा है। जो किसान अपने बकाया बिलों का भुगतान नहीं कर रहे हैं, उनके ट्रांसफार्मर भी नियमित रुप से हटाए जा रहे हैं। अधिकारियों के अनुसार, यदि समय रहते बकाया भुगतान नहीं किया गया तो उन्हें बिजली की आपूर्ति से पूरी तरह वंचित कर दिया जाएगा।

बकाया जल्द चुकाएं, अन्यथा झेलें अंधेरा!

विद्युत निगम ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि सभी बकाएदार जल्द से जल्द अपने बकाया बिलों का भुगतान करें, अन्यथा किसी भी प्रकार की रियायत नहीं दी जाएगी और कठोर कार्रवाई से बचना मुश्किल होगा। सरकारी कार्यालयों से जुड़े कनेक्शन काटने से तमाम तरह के कार्य प्रभावित हो सकते हैं। जिससे आम जनता को विभिन्न योजनाओं और सेवाओं से वंचित रहना पड़ सकता है। ग्रामीण इलाकों में पेयजल संकट उत्पन्न होने की समस्या पैदा हो सकती है। खेतों में सिंचाई व्यवस्था प्रभावित होने से फसलों को नुकसान पहुंच सकता है। इसके अलावा दुकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के बिजली कनेक्शन कटने से उनके व्यवसाय पर सीधा असर पड़ेगा। निगम ने बकायेदारों को सलाह दी है कि वे जल्द से जल्द अपने बकाया बिलों का भुगतान करें, ताकि वे कनेक्शन कटने की परेशानी से बच सकें।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *