KOTPUTLI-BEHROR: जिला कलेक्टर ने दिए कार्यों में गति लाने के निर्देश

KOTPUTLI-BEHROR: जिला कलेक्टर ने दिए कार्यों में गति लाने के निर्देश

राजस्व अधिकारियों की बैठक संपन्न

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें बजट घोषणाओं की क्रियान्विति की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे विभिन्न विकास परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करें, ताकि आमजन को जल्द से जल्द लाभ मिल सके। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि बजट 2025-26 में जिले को मिले आईटीआई, जीएसएस, नवीन कन्या महाविद्यालय, बस स्टैंड, स्वास्थ्य केंद्र, छात्रावास आदि के लिए उचित स्थानों का चिन्हीकरण कर शीघ्र कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को डीपीआर, टेंडर प्रक्रिया एवं भूमि आवंटन शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और विकास कार्यों में देरी पर जवाबदेही तय की जाएगी।

राजस्व प्रकरणों के समयबद्ध निस्तारण के निर्देश

कलेक्टर ने राजस्व मामलों जैसे नामांतरण, सीमाज्ञान, भूमि अवाति, अतिक्रमण हटाने, संपर्क पोर्टल पर लंबित मामलों और राजस्व वसूली आदि की प्रभावी मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। उन्होंने ई-फाइलिंग प्रणाली को मजबूत करने और न्यायालयों में लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण पर विशेष ध्यान देने को कहा। कलेक्टर ने सभी एसडीएम को फार्मर रजिस्ट्री शिविरों में अधिक से अधिक किसानों का पंजीकरण सुनिश्चित करने के लिए विशेष कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम ओमप्रकाश सहारण, एसडीएम बृजेश कुमार कोटपूतली समेत सभी उपखंडों के अधिकारी मौजूद रहे।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *