कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
राजस्थान स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सुशासन समारोह का जिला स्तरीय आयोजन शुक्रवार को सुबह 11 बजे पंचायत समिति के सभागार में होगा। यह कार्यक्रम राज्य स्तरीय समारोह से वीसी के माध्यम से जुड़ा रहेगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा विभिन्न विभागों की योजनाओं के दिशा-निर्देश जारी करेंगे और डीबीटी के माध्यम से लाभार्थियों को राशि हस्तांतरित करेंगे। जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल ने आयोजन की सफलता के लिए नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम के सुचारु संचालन के लिए समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।
2025-03-27