देर से पहुंचने वालों को नहीं मिली एंट्री
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जेल प्रहरी सीधी भर्ती परीक्षा शनिवार को जिलेभर में कड़ी निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था के बीच दो पारियों में सम्पन्न कराई गई। परीक्षा की निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अमला पूरी तरह अलर्ट नजर आया। कुल 24 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई, जिनमें हजारों अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। सुबह 7 बजे से ही परीक्षा केंद्रों के बाहर परीक्षार्थियों की भीड़ उमडऩे लगी। सभी केंद्रों पर कड़ी जांच के बाद ही प्रवेश दिया गया। लड़कियों को गले, नाक-कान के गहने उतरवाने पड़े और लडक़ों के जूते तक खुलवाए गए, ताकि किसी भी प्रकार की अनियमितता को रोका जा सके। 9 बजे के बाद परीक्षा केंद्रों के गेट बंद कर दिए गए, जिसके बाद कई अभ्यर्थी दौड़ते हुए पहुंचे, लेकिन उन्हें कड़ाई से प्रवेश से रोक दिया गया। कुछ परीक्षार्थियों ने गिड़गिड़ाकर एंट्री की गुहार भी लगाई, मगर नियमों के तहत समय का हवाला देकर उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया।
पुलिस और प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद
परीक्षा के दौरान पुलिस बल का भारी जाब्ता तैनात रहा। प्रशासन की ओर से अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश सहारण ने खुद विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्र प्रभारियों से चर्चा कर बैठने की व्यवस्था, सुरक्षा, पेयजल और प्राथमिक चिकित्सा सुविधाओं की समीक्षा की। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और परीक्षा पूर्णतया अनुशासित एवं पारदर्शी ढंग से संचालित हो। परीक्षा में प्रशासन का पूरा ध्यान नकल रोकथाम और निष्पक्षता सुनिश्चित करने पर रहा। पेपर लीक जैसी किसी भी स्थिति से बचने के लिए अभूतपूर्व सुरक्षा उपाय किए गए।
उपस्थिति का आंकड़ा
दोनों पारियों में करीब 77 फीसदी अभ्यर्थी उपस्थित रहे। पहली पारी में कुल 8088 परीक्षार्थियों में से 6209 उपस्थित और 1879 अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार द्वितीय पारी में भी 8088 परीक्षार्थियों में से 6274 उपस्थित और 1814 अनुपस्थित रहे।