सरुंड थाना पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
गेंहू के पांच कट्टे व एक कट्टा चावल किया बरामद
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
एसपी राजन दुष्यंत द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत चोरी व नकबजनी की वारदातों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए पुलिस को एक और सफलता मिली है। सरुंड थाना पुलिस ने महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय मोहनपुरा में हुई पोषाहार चोरी की वारदात का पर्दाफास करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी किया गया गेहूं व चावल बरामद किया गया है। मामले में हाल ही में स्कूल के प्रिंसिपल ने चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। एएसपी वैभव शर्मा और डीएसपी राजेंद्र कुमार बुरडक़ के निर्देशन में थानाधिकारी बाबूलाल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और आसपास के इलाकों में संदिग्धों की पहचान व जानकारी जुटाई। अब पुलिस ने कांसली निवासी रमाकांत उर्फ गोलू पुत्र अनिल को दस्तयाब कर पूछताछ की। आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर चोरी की वारदात करना स्वीकार किया। आरोपी की निशानदेही पर चोरी किया गया गेहूं और चावल बरामद कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस अन्य शामिल आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।