कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
संत शिरोमणि सैन जी महाराज की जयंती 25 अप्रैल को शहर के मोरीजावाला धर्मशाला में हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी। यह आयोजन सेन जयंती कार्यकारिणी एवं बारबर यूनियन कोटपूतली के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि कोटपूतली विधायक हंसराज पटेल होंगे, जबकि विशिष्ट अतिथियों में भाजपा नेता मुकेश गोयल, एडवोकेट रघुवीर प्रसाद गुर्जर बोपिया व बार एसोसिएशन अध्यक्ष उदय सिंह तंवर मौजूद रहेंगे। समारोह में समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया जाएगा। आयोजन को लेकर शुक्रवार को विधायक हंसराज पटेल ने सेन जयंती पोस्टर का विमोचन किया। इस दौरान सेन समाज के मुरारी लाल, अशोक कुमार, मदनपाल, घनश्याम, बाबूलाल, सुरेश चंद, दीपक चंद सेन, राजेश सेन, चिमनलाल सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
2025-04-18