KOTPUTLI-BEHROR: पांच और पकड़े, अब तक कुल सात गिरफ्तार

KOTPUTLI-BEHROR: पांच और पकड़े, अब तक कुल सात गिरफ्तार

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे स्थित आशीर्वाद पंजाबी ढाबे पर नकाबपोशों द्वारा की गई मारपीट और तोडफ़ोड़ के मामले में कोटपूतली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारी कोटपूतली-बहरोड़ एसपी राजन दुष्यंत के निर्देश पर एएसपी वैभव शर्मा व डीएसपी राजेन्द्र कुमार बुरडक के निर्देशन में थानाधिकारी राजेश शर्मा के नेतृत्व में गठित विशेष टीमों द्वारा की गई। थानाधिकारी ने बताया कि 14 मार्च को हुए इस हमले में पहले ही 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अब तक कुल 7 आरोपी पुलिस गिरफ्त में आ चुके हैं। जांच टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर दबिश दी। गिरफ्तार आरोपियों में कृष्ण, राजेंद्र, रामभजन, बिंटू और सुभाष शामिल हैं। प्रकरण में ढाबा संचालक राजेंद्र प्रसाद यादव ने शिकायत दर्ज कराई थी कि नकाबपोश बदमाशों ने होटल पर हमला कर मारपीट की, गाडिय़ों से कर्मचारियों को कुचलने का प्रयास किया और तोडफ़ोड़ में करीब पांच लाख रुपए का नुकसान करते हुए 40 हजार रुपए की नकदी भी लेकर निकाल ली थी।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *