खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी, सैंपल जांच के बाद होगी कानूनी कार्रवाई
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समीप के गांव नांगड़ीवास गांव में मिलावटी दूध बनाने के मामले में खाद्य सुरक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो डेयरी प्लांट्स से भारी मात्रा में नकली दूध और मिलावट में प्रयुक्त सामग्री बरामद की है। यह कार्रवाई आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रक, अतिरिक्त आयुक्त खाद्य सुरक्षा, जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल, एडीएम ओमप्रकाश सहारण एवं सीएमएचओ डा.आशीष सिंह शेखावत के निर्देश पर की गई। जानकारी के मुताबिक, गांव नांगड़ीवास स्थित वासुदेव डेयरी में छापेमारी के दौरान डेयरी मालिक अनिल गुर्जर मौके पर मिला। निरीक्षण में 1000 लीटर तैयार नकली दूध, 40 किलो मिल्क पाउडर, 25 किलो वनस्पति, 10 किलो सिंथेटिक पेस्ट, 15 मिक्सर मशीनें, दो गैस सिलेंडर तथा 56 खाली वनस्पति पीपे मिले। यह सारा दूध लोटस डेयरी शाहपुरा भेजने के लिए तैयार किया जा रहा था। इसी गांव में काव्या दूध डेयरी पर भी छापा मारा गया, जहां से 100 लीटर नकली दूध, 20 किलो मिल्क पाउडर, 15 किलो वनस्पति तथा 9 खाली वनस्पति डिब्बे बरामद किए गए।
नकली सामग्री मौके पर नष्ट
खाद्य सुरक्षा विभाग ने मौके पर ही 1100 लीटर नकली दूध, 65 किलो मिल्क पाउडर, 40 किलो वनस्पति और 10 किलो सिंथेटिक पेस्ट नष्ट करवाया। दोनों डेयरियों से लिए गए सैंपल जयपुर प्रयोगशाला भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद एफएसएसएआई एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी शशिकांत शर्माए, नेहा शर्मा तथा बीसीएमओ पूरणमल गुर्जर शामिल रहे। उन्होंने आमजन से अपील की है कि यदि किसी क्षेत्र में इस प्रकार की मिलावट की जानकारी हो तो विभाग को तुरंत सूचित करें, ताकि स्वास्थ्य के साथ हो रहे खिलवाड़ को रोका जा सके।
Share :