स्व.मास्टर श्रीराम यादव की पुण्य स्मृति में हुआ कार्यक्रम
ऑपरेशन के लिए 60 मरीज चिन्हित
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समीप के मोहनपुरा गांव में गुरुवार को प्रख्यात समाजसेवी, शिक्षाविद् और राजनीतिज्ञ स्व.मास्टर श्रीराम यादव की प्रथम पुण्यतिथि पर जनसेवा की मिसाल कायम की गई। इस दौरान मास्टर श्रीराम यादव चैरिटेबल ट्रस्ट का लोकार्पण किया गया तो वहीं विशाल नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का आयोजन भी हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सांसद डा.करण सिंह यादव ने की, जबकि विराटनगर विधायक कुलदीप धनकड़, शाहपुरा विधायक मनीष यादव, मुंडावर विधायक ललित यादव, ओबीसी आयोग अध्यक्ष हरसहाय यादव, बहरोड़ प्रधान बस्तीराम, पूर्व प्रधान सुवालाल यादव व महादेव यादव, भाजपा नेता मुकेश गोयल, एडवोकेट सुरेन्द्र चौधरी, बजरंगलाल शर्मा, दिलीप यादव, मनोज नारायण शर्मा, सरदारमल चौरिया विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। डा.करण सिंह यादव ने कहा कि श्रीराम यादव ने जीवन भर सेवा, शिक्षा और सद्भाव का संदेश दिया। वे व्यक्ति नहीं, एक विचारधारा थे। विधायक मनीष यादव ने कहा कि यह ट्रस्ट उनकी स्मृति को चिरस्थायी बनाएगा। विधायक कुलदीप धनकड़ व विधायक ललित यादव ने उन्हें किसान नेता और सामाजिक क्रांति के अग्रदूत की संज्ञा दी।
शिविर में 471 मरीजों की जांच
नेत्र चिकित्सा शिविर में 471 मरीजों की जांच की गई, जिनमें से 60 को ऑपरेशन हेतु चयनित किया गया। आईटी विभाग के निदेशक श्रीपाल यादव ने ट्रस्ट के उद्देश्यों को रेखांकित करते हुए कहा कि यह ट्रस्ट समाज सेवा को संकल्प के रुप में लेकर चलेगा। कांग्रेस नेता जगमाल यादव व भाजपा नेता सुभाष घोघड़ की अगुवाई में लोगों ने अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान सरपंच सचिन यादव, कृष्ण कुमार, झाबर मल यादव, ग्रामसेवक रामजीलाल, प्रो.जेपी यादव, डा.एसएम यादव, डा.भंवर यादव, डा.सुमन यादव, डा.आरआर यादव, डा.जयराम यादव, किशनलाल गुरुजी, जगदीश डाबड़, रघुवीर सरपंच, नेतराम ताखर, पार्षद नरेंद्र, संजय कुमार, भैरू हुल्डा, किशोरीलाल, राधेश्याम शुक्लाबास सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। संचालन शिक्षाविद् जीएल यादव ने किया।
Share :