कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
शहर के लक्ष्मीनगर स्थित राम मंदिर परिसर में चल रही श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ कथा के छठे दिन कृष्ण-रुक्मणी विवाह की झांकी सजाई गई। व्यासपीठ से वृंदावन के सुदामा दास महाराज ने भक्तों को कंस वध, कृष्ण-रुक्मणी विवाह जैसे दिव्य प्रसंगों की कथा सुनाई। कथा के दौरान पूरा वातावरण जयकारों से गूंज उठा और श्रद्धा व भक्ति की अनुभूति से सराबोर हो गया। कथा में सहयोग दे रहे लक्ष्मीनगर प्रभात फेरी समिति के सदस्यों द्वारा कथा आयोजकों और व्यास सुदामा दास महाराज का सम्मान किया। मंदिर के पुजारी रामबचन दास महाराज और सीताराम दास महाराज को विशेष भेंट समर्पित की गई। इस दौरान मक्खनदास महाराज, पं.बजरंग शर्मा, जगदीश मीणा, रामविलास सिंघल, कमल व अनिल जांगिड़, अरुण गर्ग, आनंद भारद्वाज, पप्पू प्रजापत, केशव टेलर, सुरेश मेहरा, सुरेश व रोहितास सैनी, सतीश यादव, पूर्व पार्षद भीखाराम सैनी, शंभूदयाल गर्ग तथा सुभाष कंपाउंडर सहित काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
2025-05-02