KOTPUTLI-BEHROR: सरदार स्कूल में प्रवेश प्रक्रिया कल से होगी शुरु

लॉटरी से होगा चयन

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
शहर के राजकीय सरदार उच्च माध्यमिक विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए अंग्रेजी माध्यम में प्रवेश प्रक्रिया कल से शुरु हो जाएगी। विद्यालय की प्रिंसिपल मनोरमा यादव ने बताया कि आगामी 7 मई से अंग्रेजी माध्यम कक्षा में प्रवेश प्रक्रिया की शुरुआत की जा रही है, जो पूरी तरह ऑनलाइन माध्यम से की जाएगी। प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 मई निर्धारित की गई है। प्राप्त आवेदनों की जांच के पश्चात 17 जून को लॉटरी के माध्यम से विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। लॉटरी से चयनित छात्र-छात्राओं की सूची 18 जून को विद्यालय के नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन करते समय अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र के साथ टीसी या जन्म प्रमाण पत्र, पिछली कक्षा की अंकतालिका, छात्र व माता-पिता का आधार कार्ड, जनाधार कार्ड तथा जाति प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे।

Share :

56 Comments

  1. Generic Cialis without a doctor prescription: Ever Trust Meds – Tadalafil Tablet

  2. Buy Tadalafil 20mg: tadalafil – Generic Cialis without a doctor prescription

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *