कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समीप के सरुंड गांव में पुलिस थाने के पीछे स्थित जोहड़ी क्षेत्र में शुक्रवार को अचानक आग लग गई, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें पेड़-पौधों और सूखी घास-फूस को अपनी चपेट में लेती गई। ग्रामीणों ने तुरंत आग बुझाने का प्रयास किया और कोटपूतली अग्निशमन विभाग को सूचना दी। सूचना पर अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री से दो दमकल गाडिय़ां मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने चार फेरों में कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि आग के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। ग्रामीणों की तत्परता और दमकल कर्मियों के त्वरित एक्शन के चलते एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
2025-05-16