कोटपूतली में 28 जून तक चलेगा ग्रीष्मकालीन कौशल व अभिरुचि शिविर
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
राजस्थान राज्य भारत स्काउट-गाइड, स्थानीय संघ कोटपूतली की ओर से गर्मी की छुट्टियों में विद्यार्थियों के लिए विशेष ग्रीष्मकालीन कौशल विकास एवं अभिरुचि प्रशिक्षण शिविर शुरु किया जा रहा है। यह शिविर सरदार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कोटपूतली परिसर में 28 जून तक चलेगा। संघ के सचिव रामबीर यादव ने बताया कि शिविर का उद्देश्य बच्चों में स्काउट-गाइडिंग की भावना के साथ-साथ व्यावहारिक कौशल और रचनात्मक अभिरुचियों को प्रोत्साहित करना है। प्रतिभागियों को अपनी रुचि के अनुसार दस लोकप्रिय विषय नृत्य, जूडो-कराटे, सिलाई, मेहंदी-ब्यूटीशियन, योग, इंग्लिश स्पोकन, कंप्यूटर, हारमोनियम, शतरंज और रचनात्मक शिल्प में प्रशिक्षण मिलेगा। अनुभवी प्रशिक्षक हर विषय का व्यावहारिक मार्गदर्शन करेंगे। शिविर में शिविर निदेशक मनोरमा यादव और शिविर संचालक हंसराज यादव प्राचार्य की निगरानी में दैनिक स्काउटिंग-गाइडिंग गतिविधियां टीम-बिल्डिंग खेल, योग सत्र और हर शनिवार विशेष रचनात्मक कार्यशाला रखी गई है। समापन समारोह में प्रतिभागी अपने सीखे हुए कौशल का प्रदर्शन करेंगे। पंजीकरण की अंतिम तिथि 20 मई निर्धारित की गई है। सीटें सीमित हैं, पहले आओ, पहले पाओ आधार पर प्रवेश मिलेगा। आयोजकों ने अभिभावकों से आग्रह किया है कि वे बच्चों की गर्मी-छुट्टियां सार्थक बनाने के लिए समय रहते पंजीकरण कराएं, ताकि बच्चे नया हुनर सीखें।