कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव भी पटेल ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। वहीं, चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव डा. अभिलाष मीणा के नेतृत्व में बानसूर रोड स्थित कार्यालय में भी श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस दौरान डा.मनमोहन सिंह राठौड़, डा.पंकज, डा.हेमंत यादव, डा.पवन, कमल सैनी, कमलेश मीणा समेत कई कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। डा.मीणा ने इस मौके पर कहा कि राजीव गांधी एक दूरदर्शी नेता और आधुनिक भारत के निर्माता थे, जिन्होंने देश को तकनीकी युग की ओर अग्रसर किया।
2025-05-21