कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
शहर के गढ़ कॉलोनी मोड़ पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने देव सैन और अरुण सिंह राठौड़ के नेतृत्व में तेज गर्मी से परेशान राहगीरों को ठंडा शरबत और शीतल पेय वितरित किए गए। 43 डिग्री तापमान के बीच इस सेवा शिविर की शुरुआत सुबह हुई, जिसमें बड़ी संख्या में लोग लाभान्वित हुए। इस नेक कार्य में आदित्य सैन, लक्की शेरावत, नवनित वर्मा, वंश, रीहान सहित कई युवाओं ने सहयोग किया। श्री नारायणी सेना अध्यक्ष ओमप्रकाश सैन ने बताया कि इस प्रकार की सेवाएं समाज में सकारात्मक संदेश देती हैं और हर वर्ष इस तरह के आयोजन होते रहेंगे।
2025-05-23
bwa08a
mg722d
grrel3
1aocoy
7bagr9
7bagr9
8xwk0t