कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
यहां रामसिंहपुरा रोड स्थित उपकारागृह में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार के निर्देशन में जिला विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पैरालीगल वॉलंटियर सुरजन कुमार मीणा ने बंदियों को कानूनी अधिकारों, न्याय प्रक्रिया और विधिक सहायता से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। शिविर के दौरान सुरजन मीणा ने कैदियों को न्यायालय में चलने वाली प्रक्रिया, कानूनी प्रावधानों और उनके अधिकारों के बारे में विस्तार से अवगत कराया। साथ ही उन्होंने कैदियों से प्रत्यक्ष संवाद कर उनकी समस्याएं भी सुनी और उन्हें उचित मार्गदर्शन दिया। इस पहल का उद्देश्य बंदियों को न्यायिक व्यवस्था के प्रति जागरुक करना और उन्हें उपलब्ध नि:शुल्क विधिक सेवाओं से लाभान्वित करना था।
2025-05-25