अशोक बंसल बने पुन: अध्यक्ष
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली कर सलाहकार संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक संस्था के अध्यक्ष अशोक बंसल की अध्यक्षता में आरटीएम होटल में संपन्न हुई। बैठक में संघ की नई कार्यकारिणी के गठन का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में अशोक बंसल को पुन: अध्यक्ष चुना गया है, जबकि राहुल गुप्ता और कृष्ण सैनी उपाध्यक्ष बनाए गए हैं। राहुल अग्रवाल को सचिव, अविनाश तिवाड़ी को प्रवक्ता, मनोज अग्रवाल को सहसचिव, अमित बंसल को कोषाध्यक्ष और ब्रजेश अग्रवाल को प्रशिक्षण प्रभारी नियुक्त किया गया है। कार्यकारिणी के गठन के बाद सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस अवसर पर अंकित गोयल, राकेश गोयल, कुलदीप गर्ग, मनीष मित्तल सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे। संघ ने नई टीम के गठन के साथ संगठन को और अधिक सक्रिय एवं सशक्त बनाने का संकल्प लिया।