अल्ट्राटेक सीमेंट ने विश्व महावारी स्वच्छता दिवस पर किया जागरुक
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड की कोटपूतली इकाई द्वारा अपने सीएसआर कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत कुजोता के अजीतपुरा गांव में विश्व महावारी स्वच्छता दिवस पर एक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि नेतराम जाट, ग्रामीण महिलाएं व किशोरियां बड़ी संख्या में उपस्थित रही। कार्यक्रम में अल्ट्राटेक फैक्ट्री से डा.रेणु वर्मा ने महिलाओं और किशोरियों को महावारी से जुड़ी सावधानियों, पोषण, स्वच्छता और मानसिक स्वास्थ्य के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैसे महावारी को लेकर समाज में फैली भ्रांतियों को दूर कर किशोरियों में आत्मविश्वास जगाया जा सकता है। इस दौरान लगभग 60 किशोरियों और महिलाओं ने भाग लिया। डा.वर्मा ने महावारी के दौरान स्वच्छता बनाए रखने, सैनिटरी पैड्स के सुरक्षित उपयोग और उचित निस्तारण के तरीके भी बताए। कार्यक्रम में फाउंडेशन द्वारा सभी प्रतिभागियों को स्वच्छता किट वितरित की गई। इस अवसर पर सीएसआर विभाग से हेमंत श्रीवास्तव, विजय यादव, अशोक सुरेलिया, आंगनवाड़ी सहायिका संजू मीणा सहित गांव की कई महिलाएं और किशोरियां मौजूद रही।