KOTPUTLI-BEHROR: एडवोकेट दयाराम गुर्जर बने अपर लोक अभियोजक

KOTPUTLI-BEHROR: एडवोकेट दयाराम गुर्जर बने अपर लोक अभियोजक

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली के वरिष्ठ अधिवक्ता दयाराम गुर्जर को राज्य सरकार ने अपर जिला एवं सत्र न्यायालय क्रम संख्या-4 में अपर लोक अभियोजक एवं राजकीय अभिभाषक के रुप में नियुक्त किया है। इस संबंध में विधि एवं विधिक कार्य विभाग द्वारा आधिकारिक आदेश जारी कर दिए गए हैं। दयाराम गुर्जर की नियुक्ति की सूचना मिलते ही कोर्ट परिसर में खुशी का माहौल देखने को मिला। अधिवक्ताओं व सहयोगियों ने उनका फूल-मालाओं से स्वागत कर अभिनंदन किया और मिठाइयां बांटी। वकीलों ने इसे कोटपूतली क्षेत्र के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि बताते हुए कहा कि दयाराम गुर्जर जैसे अनुभवी अधिवक्ता की नियुक्ति से न्यायिक कार्यों में पारदर्शिता और मजबूती आएगी तथा राज्य सरकार का पक्ष प्रभावी रुप से प्रस्तुत किया जा सकेगा।

Share :

55 Comments

  1. ClearMedsHub: – Clear Meds Hub

  2. buy tadalafil 5mg: tadalafil – Generic Cialis without a doctor prescription

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *