कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
नारेहड़ा के विवेकानंद उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर में गुरुवार को बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कक्षा 10वीं के छात्र विवेक यादव पुत्र बिलेश कुमार यादव ने 96.67 प्रतिशत, 12वीं विज्ञान वर्ग में जिया बानो पुत्री हनीफ खान ने 88.60 प्रतिशत तथा कला वर्ग में सचिन शर्मा पुत्र अशोक शर्मा ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय परिवार द्वारा सभी मेधावी विद्यार्थियों को माला, साफा व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मरुधरा ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक ओमेंद्र सैनी, एसबीआई नारेहड़ा के प्रबंधक बनवारीलाल सेहरा, समाजसेवी मांगूसिंह, एनएस कांवत, ओमसिंह लंबरदार, पूर्व सरपंच बजरंग, व्यापार महासंघ अध्यक्ष मैथीली शरण बंसल, एडवोकेट अशोक सुरेलिया, संजय सिंह, संजय मीना, सरपंच प्रतिनिधि अशोक सिंह, खडब सरपंच मालाराम सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। प्रधानाचार्य सुमन मीना ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बच्चों की मेहनत को सराहा। विद्यालय निदेशक रतनलाल सैनी ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और विद्यार्थियों को अनुशासन व संस्कार के साथ आगे बढऩे की प्रेरणा दी।
2025-05-30