कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
किसानों की आय बढ़ाने और खेती को उन्नत बनाने के उद्देश्य से विकसित कृषि संकल्प अभियान के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र गोनेड़ा एवं कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा शुक्रवार को ग्राम बनेठी, देवता और बनार में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। अभियान की शुरुआत में बड़ी संख्या में किसानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डा.रामप्रताप यादव ने खरीफ फसलों की नवीन किस्मों और खेती की आधुनिक तकनीकों की जानकारी दी। उन्होंने मृदा परीक्षण, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, नैनो यूरिया और डीएपी के संतुलित उपयोग के महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही शुष्क बागवानी, जल संरक्षण, और ड्रोन तकनीक से छिडक़ाव जैसे विषयों पर भी विस्तार से चर्चा की। डा.रेणु गुप्ता ने प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देते हुए घन जीवामृत, बीजामृत, नीमास्त्र जैसी जैविक विधियों की जानकारी दी और उनके प्रयोग की विधि को समझाया। वहीं, मधुमक्खी पालन को एक लाभदायक वैकल्पिक व्यवसाय के रुप में प्रस्तुत किया गया। कृषि अधिकारी डा.जीएल गुर्जर ने सरकारी योजनाओं की जानकारी दी, जबकि सहायक कृषि अधिकारी राजाराम रावत ने फार्म पॉन्ड, तारबंदी एवं अन्य अनुदान योजनाओं के बारे में बताया। उद्यान विभाग के अधिकारी नरेश सैनी ने बागवानी से जुड़ी विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की। इंजीनियर राकेश कुमार बैरवा ने तकनीकी संचालन करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया। इस अवसर पर बनेठी की सरपंच कमलेश कंवर और बनार के सरपंच हनुमान यादव भी मौजूद रहे। यह अभियान आगामी 15 दिनों तक विभिन्न गांवों में चलाया जाएगा, जिसका उद्देश्य ग्रामीण किसानों को वैज्ञानिक तरीकों से जोडक़र कृषि क्षेत्र को सशक्त बनाना है।
2025-05-30
https://shorturl.fm/YZRz9
sndhh0
2zkjfn
Explore detailed information about the Audemars Piguet Royal Oak Offshore 15710ST on this site , including pricing insights ranging from $34,566 to $36,200 for stainless steel models.
The 42mm timepiece showcases a robust design with selfwinding caliber and durability , crafted in stainless steel .
https://ap15710st.superpodium.com
Analyze secondary market data , where limited editions fluctuate with demand, alongside vintage models from the 1970s.
Request real-time updates on availability, specifications, and historical value, with trend reports for informed decisions.
010jg6