KOTPUTLI-BEHROR: ओवरलोड पर परिवहन विभाग की सख्ती से मचा हडक़ंप

KOTPUTLI-BEHROR: ओवरलोड पर परिवहन विभाग की सख्ती से मचा हडक़ंप

250 चालान और 80 गाडिय़ों की बॉडी कटवाई

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली-बहरोड़ जिले सहित आसपास के क्षेत्रों में ओवरलोड वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए पिछले 15 दिनों से लगातार कार्रवाई चला रखी है। इस अभियान ने ट्रांसपोर्टरों और वाहन मालिकों में हडक़ंप मचा दिया है। विभाग की सख्ती का आलम यह है कि अब तक 250 ओवरलोड वाहनों के चालान काटे जा चुके हैं और करीब 80 भारी लोड वाहनों की बढ़ाई गई बॉडी कटवाई गई है। परिवहन निरीक्षक महेंद्र कुमार शर्मा और नरेश कुमार स्वामी के अनुसार, यह कार्रवाई जयपुर, झुंझुनू, चौमू, शाहपुरा और कोटपूतली क्षेत्रों में संयुक्त रुप से की जा रही है। विभाग की लगातार मौजूदगी के कारण कोटपूतली-नीमकाथाना मार्ग और हाईवे पर ओवरलोड वाहनों की आवाजाही लगभग थम गई है। अधिकारियों का कहना है कि ओवरलोड वाहनों के कारण क्षेत्र की सडक़ों की हालत खराब हो रही थी, दुर्घटनाएं बढ़ रही थी और जाम की स्थिति बनी रहती थी। अब कार्रवाई के चलते न केवल सडक़ें सुरक्षित होंगी, बल्कि यातायात व्यवस्था भी सुचारु होगी। जिला परिवहन अधिकारी सुनील कुमार सैनी ने दो टूक कहा है कि अब क्षेत्र में ओवरलोड वाहनों को किसी भी कीमत पर चलने नहीं दिया जाएगा। कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

जिले के ट्रांसपोर्टर डीटीओ से मिले

इधर, विभाग की सख्ती से चिंतित जिले के ट्रांसपोर्टरों ने डीटीओ सुनील कुमार सैनी से भेंट कर ज्ञापन सौंपा। ट्रांसपोर्टरों ने कहा कि वे सभी बढ़ी हुई बॉडी को कटवाकर गाडिय़ों को नियमों के अनुसार चलाएंगे। साथ ही, उन्होंने ई-रवन्ना इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसपोर्ट परमिट को लेकर अस्थायी राहत की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि वे मंत्री से मिल चुके हैं, जिन्होंने आश्वासन दिया है कि ई-रवन्ना पर सरकार जल्द कोई निर्णय लेगी। तब तक उन्हें इसके लिए बाध्य न किया जाए।

Share :