स्वास्थ्य विभाग ने चलाया विशेष अभियान
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर तालुका विधिक सेवा समिति कोटपूतली के निर्देशन में रामपुरा और भैंसलाना में जागरुकता शिविरों का आयोजन किया गया। शिविर में न्याय मित्र संजय कुमार जोशी और बबीता जांगिड़ ने विद्यार्थियों व ग्रामीणों को तंबाकू के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तंबाकू कैंसर, हार्ट अटैक, ब्रॉन्काइटिस, टीबी, नपुंसकता, माइग्रेन जैसी गंभीर बीमारियों का कारण बनता है। छात्रों को नशे से दूर रहने व समाज को भी इसके लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर योगेश कुमार, उपसरपंच शिवसहाय मौर्य, ग्रामीणजन उपस्थित रहे। इधर, सीएमएचओ डा.आशीष सिंह शेखावत के नेतृत्व में जिले भर के स्वास्थ्य संस्थानों में तंबाकू विरोधी अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 1988 से इस दिवस की शुरुआत की थी, ताकि तंबाकू और निकोटीन के खतरों से लोगों को जागरुक किया जा सके। इस वर्ष का मुख्य उद्देश्य युवाओं को तंबाकू उद्योग की भ्रामक मार्केटिंग से बचाना है। डा.शेखावत ने बताया कि भारत में हर साल तंबाकू के कारण लगभग 12 लाख लोग जान गंवाते हैं। कोटपा एक्ट 2003 और ई-सिगरेट एक्ट 2019 जैसे कानूनों के माध्यम से सरकार तंबाकू के प्रचार, बिक्री और सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान पर रोक लगा रही है। अभियान के अंतर्गत तंबाकू छोडऩे के लाभों की जानकारी भी दी गई।