KOTPUTLI-BEHROR: जिले में 15 लाख पौधारोपण का एक्शन प्लान तैयार

KOTPUTLI-BEHROR: जिले में 15 लाख पौधारोपण का एक्शन प्लान तैयार

जिला पर्यावरण समिति की बैठक आयोजित

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
राजस्थान को हरित प्रदेश के रुप में विकसित करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय पर्यावरण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल ने आगामी जुलाई माह में हरियालो-राजस्थान मिशन व एक पेड़ मां के नाम, अभियान के तहत 15 लाख पौधारोपण के लक्ष्य को सफल बनाने के लिए विभागवार एक्शन प्लान की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। जिला कलक्टर ने कहा कि वृहद वृक्षारोपण अभियान में आमजन की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सभी विभागों, जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संगठनों, स्काउट-गाइड, सीआईएसएफ, एनजीओ और किसानों के सहयोग से पौधारोपण कर उनकी निरंतर देखभाल सुनिश्चित करने का आह्वान किया। साथ ही सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों, स्वास्थ्य केंद्रों एवं पुलिस चौकियों में भी अधिकाधिक पौधारोपण करने के निर्देश दिए। बैठक में पौधों की उपलब्धता, नर्सरी प्रबंधन, तारबंदी, ट्री-गार्ड, पानी की व्यवस्था, सीएसआर सहभागिता, सडक़ किनारे पौधारोपण, किसानों को फलदार व व्यावसायिक पौधों की आपूर्ति एवं खेतों की सीमाओं पर पौधे लगाने को लेकर गहन विचार-विमर्श किया गया। उप वन संरक्षक राजेन्द्र हुड्डा ने अभियान की रुपरेखा प्रस्तुत करते हुए विभागों की तैयारियों पर चर्चा की। बैठक में एसीईओ महेंद्र सैनी, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक महेंद्र जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान एनजीटी के निर्देशों की पालना, शहरी अपशिष्ट प्रबंधन, अस्पतालों के बायोमेडिकल वेस्ट, वाहन प्रदूषण नियंत्रण, आपदा प्रबंधन, अवैध लकड़ी कटान तथा मोर संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण पर्यावरणीय मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया गया और ठोस कार्ययोजनाएं तैयार करने के निर्देश दिए गए।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *