KOTPUTLI-BEHROR: रीट परीक्षा 2024 के संबंध में प्रशासन की तैयारियां पूर्ण

KOTPUTLI-BEHROR: रीट परीक्षा 2024 के संबंध में प्रशासन की तैयारियां पूर्ण

जिले के 36 परीक्षा केंद्रों पर 27 व 28 फरवरी को कुल 21424 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा, 2024 (रीट) का आयोजन जिला कोटपूतली-बहरोड़ के 36 परीक्षा केन्द्रों पर 27 फरवरी 2025 को लेवल-1 (प्रथम पारी) में प्रातः 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक तथा लेवल-2 (द्वितीय पारी) दोपहर 3 बजे से 05.30 बजे तक व 28 फरवरी 2025 लेवल-2 (तृतीय पारी) प्रातः 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक किया जाना है।

परीक्षा संचालन समिति का गठन

परीक्षा के सफल संचालन हेतु जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल की अध्यक्षता में 10 सदस्यीय परीक्षा संचालन समिति का गठन किया गया है जिसमें पुलिस अधीक्षक दुष्यंत राजन सह अध्यक्ष व अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश सहारण सदस्य (नोडल अधिकारी) व मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामसिंह यादव सदस्य एवं पदेन सचिव के रूप में शामिल हैं.

36 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन

27 फरवरी को लेवल-1 प्रथम पारी में जिले में जिला मुख्यालय कोटपूतली (15) सहित उपखंड बानसूर (2) व पावटा (3) के कुल 20 निजी व राजकीय परीक्षा केंद्रों पर कुल 7924 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. वहीं 27 व 28 फरवरी को लेवल-2 कुल 2 पारी में जिले में जिला मुख्यालय कोटपूतली (24) सहित उपखंड पावटा (6) एवं उपखंड बानसूर (6) के कुल 36 परीक्षा केंद्रों पर कुल 13500 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे.

परीक्षा के तहत अधिकारियों की नियुक्ति

परीक्षा के सफल संचालन हेतु 36 केंद्राधीक्षक, 43 अतिरिक्त केंद्राधीक्षक, 36 पेपर कॉर्डिनेटर, 7 जोनल अधिकारी, 36 केंद्र पर्यवेक्षक, 12 ओएमआर कॉर्डिनेटर, 36 फील्ड सुपरवाइजर, 4 एरिया मजिस्ट्रेट एवं आवश्यकतानुसार जिला स्तरीय अधिकारियों का विशेष उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है.

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *