KOTPUTLI-BEHROR: कृषि संकल्प अभियान: किसानों को मिली उन्नत खेती कृषि की जानकारी

KOTPUTLI-BEHROR: कृषि संकल्प अभियान: किसानों को मिली उन्नत खेती कृषि की जानकारी

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
ग्राम पवाना अहीर, कुजोता एवं गोरधनपुरा में शनिवार को विकसित कृषि संकल्प अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र गोनेड़ा एवं कृषि विभाग कोटपूतली के अधिकारियों व विशेषज्ञों ने किसानों को आधुनिक कृषि पद्धतियों, सरकारी योजनाओं और पशुपालन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी। कृषि वैज्ञानिक डा.रामप्रताप यादव ने खरीफ फसलों की बुआई की विधि, मृदा परीक्षण व मृदा स्वास्थ्य कार्ड की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। उन्होंने जल संरक्षण, नैनो यूरिया के प्रयोग और मृदा सुधार तकनीकों पर जोर दिया। कृषि उप निदेशक रामजीलाल यादव ने खेत तलाई, तारबंदी, कृषि यंत्र अनुदान सहित विभागीय योजनाओं की जानकारी देकर किसानों को इनसे लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। पशुपालन वैज्ञानिक डा.प्रवीण ने पशुओं की नस्ल, रोग नियंत्रण और मौसम अनुसार देखभाल की विस्तृत जानकारी दी। वहीं, डा.रेनूू गुप्ता ने प्राकृतिक खेती, जैविक उत्पाद और मधुमक्खी पालन के लाभों को बताया। इंजी.राकेश बैरवा ने तकनीकी सहयोग प्रदान किया। उद्यान विभाग के अधिकारी नरेश सैनी ने फल, सब्जी उत्पादन और बागवानी योजनाओं से अवगत कराया। कार्यक्रम में एएओ ओमप्रकाश यादव, सुरेश यादव, मक्खन मीणा, ममता यादव सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

Share :