KOTPUTLI-BEHROR: अस्पताल में स्तनपान प्रबंधन इकाई का वर्चुअल लोकार्पण

KOTPUTLI-BEHROR: अस्पताल में स्तनपान प्रबंधन इकाई का वर्चुअल लोकार्पण

नवजातों के लिए मिलेगी विशेष सुविधा

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
मुख्यमंत्री द्वारा सोमवार को यहां के राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल में नवनिर्मित स्तनपान प्रबंधन इकाई का वर्चुअल लोकार्पण किया गया। यह इकाई माताओं को स्तनपान से जुड़ी जानकारी, भ्रांतियों के निवारण और समस्याओं के समाधान हेतु परामर्श प्रदान करेगी। यह सुविधा विशेष रूप से कम वजन वाले और समय से पूर्व जन्में नवजात शिशुओं के लिए उपयोगी सिद्ध होगी, जो स्वयं स्तनपान करने में असमर्थ होते हैं। ऐसी स्थिति में माताओं के दूध को सुरक्षित तरीके से संग्रहित कर नवजातों को उपलब्ध करवाने की व्यवस्था इस इकाई में की जाएगी। लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान कार्यवाहक प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.सतीश कुमार अग्रवाल ने कहा कि इस नवाचार से मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती मिलेगी और नवजातों को स्वस्थ जीवन की दिशा में बेहतर शुरुआत मिल सकेगी। कार्यक्रम में शिशु रोग विभागाध्यक्ष डा.सुमन कुमार, एलएमयू प्रभारी डा.दीपक सैनी, डा.सुमित्रा सिंह, डा.मंजू मौर्य, नर्सिंग अधीक्षक पूरण सिंह शेखावत, वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी बाबूलाल नैनावत, बलबीर सिंह यादव, नर्सिंग अधिकारी राजबाला बाई और राजेन्द्र शर्मा सहित कई चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *