मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी- प्रदेश में होगा ‘राजस्थान टैलेंट सर्च एग्जाम’, प्रतिवर्ष 10 हजार चयनित विद्यार्थियों को दी जाएगी छात्रवृति, कक्षा 10वीं में पहली बार प्रविष्ठ हो रहे विद्यार्थी होंगे पात्र

मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी- प्रदेश में होगा ‘राजस्थान टैलेंट सर्च एग्जाम’, प्रतिवर्ष 10 हजार चयनित विद्यार्थियों को दी जाएगी छात्रवृति, कक्षा 10वीं में पहली बार प्रविष्ठ हो रहे विद्यार्थी होंगे पात्र

जयपुर/सच पत्रिका न्यूज

 प्रदेश के मेधावी विद्यार्थियों के लिए नेशनल टैलेंट सर्च एग्जाम की तर्ज पर राजस्थान टैलेंट सर्च एग्जाम का आयोजन होगा। इसमें चयनित 10 हजार विद्यार्थियों को कक्षा 11 व 12 में प्रतिमाह 1250 और स्नातक व स्नातकोत्तर कक्षाओं के लिए प्रतिमाह 2000 रुपए की छात्रवृति मिलेगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। इस परीक्षा के लिए कक्षा 10वीं में पहली बार प्रविष्ठ हो रहे विद्यार्थी पात्र होंगे। परीक्षा हिन्दी व अंग्रेजी माध्यम में होगी। परीक्षा के लिए नोडल एजेंसी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर को बनाया गया है। परीक्षा में दो प्रश्न पत्र होंगे। पहला, मानसिक योग्यता परीक्षा और दूसरा, शैक्षिक योग्यता परीक्षा का होगा। इसमें विद्यार्थी निःशुल्क आवेदन कर सकेंगे।  उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा बजट वर्ष 2023-24 में इस संबंध में घोषणा की गई थी।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *